Monday, September 14, 2015

Forgive

Never go to sleep angry. Because you never know if you or the person you're mad at will wake up the next morning. 

Always forgive because you never know if you'll talk to them again. 

Things happen. Get over it. Always forgive. 

You may not forget but it's better than knowing you'll never get to say sorry it I love you again.

Friday, September 11, 2015

चोट

एक सुनार था, उसकी दूकान से मिली हुई एक लोहार की दूकान थी।

सुनार जब काम करता तो उसकी दूकान से बहुत धीमी आवाज़ आती, किन्तु जब लोहार काम करता को उसकी दूकान से कानों को फाड़ देने वाली आवाज़ सुनाई देती।

एक दिन एक सोने का कण छिटक कर लोहार की दूकान में आ गिरा। वहाँ उसकी भेंट लोहार के एक कण के साथ हुई।
सोने के कण ने लोहे के कण से पूछा- भाई हम दोनों का दुख एक समान है, हम दोनों को ही एक समान आग में तपाया जाता है और समान रूप ये हथौड़े की चोट सहनी पड़ती है। मैं ये सब यातना चुपचाप सहता हूँ, पर तुम बहुत चिल्लाते हो, क्यों?

लोहे के कण ने मन भारी करते हुऐ कहा- तुम्हारा कहना सही है, किन्तु तुम पर चोट करने वाला हथौड़ा तुम्हारा सगा भाई नहीं है। मुझ पर चोट करने वाला लोहे का हथौड़ा मेरा सगा भाई है।

परायों की अपेक्षा अपनों द्वारा दी गई चोट अधिक पीड़ा पहुचाती है